What is internet in hindi

इंटरनेट आज केे समय में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है | आज केे समय में बिना इंटरनेट के जीवन जीना असंभ्व सा हो गया है | अभी हमारे पास 5वीं पिढी (5G) का इंटरनेट उपलब्ध है | जिसकी अधिकतम गती लगभग 10Gbps है , जो बहुत ज्यादा है | आज केे समय में सारे कार्य इंटरनेट से आसान और जल्दी होने लगा है | इसलिए हम सब को इंटरनेट की जानकारी होना आवश्यक (जरूरी) हो गया है |


विषय सूचि (Table of Contents)



इंटरनेट क्या है

इंटरनेट क्या है? (Whai is Internet?)

इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है , जो पूरे विश्व में फैला हुआ है| Internet को हिंदी में 'अंतरजाल' कहते है | यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है , लाखो व्यापार ,कंपनियों , सरकारी संस्थानो और व्यक्ति को आपस में जोडता है | इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंटरनेट हमारे जीवन जीने के तरीके में क्रांति लाया है| इसके वजह से संचार , व्यापार और सुचना प्रसार के साथ-साथ हमारे जीवन जीने के तरीके को बदल दिया है |

इंटरनेट का आविष्कार (Invention of Internet)

इंटरनेट का आविष्कार 1 जनवरी 1983 को विंटन सेर्फ़ और बॉब काहन ने किया था | इसलिए इसे इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है | जिस समय इंटरनेट का आविष्कार हुआ था , उस समय इसकी स्पीड बहुत कम था |

इंटरनेट कनेक्शन के प्रॉटोकोल (Internet Connection Protocols)

इंटरनेट निम्नलिखित प्रॉटोकोल का उपयोग करता है |

1. TCP/IP

TCP/IP इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण प्रॉटोकोल कनेक्शन मे से एक है | TCP का पूरा नाम ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल होता है , इसका काम नेटवर्क को आपस मे जोडना होता है | IP का पूरा नाम इन्टरनेट प्रोटोकॉल होता है , इसका प्रयोग डाटा केे आदान-प्रदान (लेन-देन) केे लिया किया जाता है |

2. FTP

FTP ऐसा प्रॉटोकोल है , जिसके मदत से यूजर अपने डिवाइस से किसी अन्य डिवाइस में दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) , टेक्स्ट फ़ाइल , प्रॉग्राम फ़ाइल , मल्टीमीडिया फाइल (जैसे :- विडियो , फोटो , म्यूजिक) आदि का आदान-प्रदान कर सकते है | FTP का मतलब या पूरा नाम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है |

3. HTTP

हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का इस्तेमाल ब्राउजिंग करते समय इंटरनेट कि सुरक्षा जांच करने के लिये होता है | इसका इस्तेमाल ज्यादा तर बैंकिंग क्षेत्र में होता है |

4. HTTPS

HTTPS (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल सिक्योर) HTTP का आधुनिक रूप (अपग्रेड वर्जन) है , यह पहले से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है | हमें उसी वेबसाइट (WebSite) पर अपने बैंक की जानकारी देना चाहिए , जिसके URL मे https लगा हो |

इंटरनेट के लाभ (Benefits of Internet)

इंटरनेट उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है | जिसके बारे में नीचे बताया गया है |
1- इंटरनेट के सहायता से हम किसी को मैसेज कर सकते है | यह हमको तेज गती से मैसेज भेजने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराता है |
2- इसकि सहायता से यूजर अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है | जैसे कि बिजली बील, पानी का बील ,गैस बील ,कॉलेज का फिस, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का बकाया बील आदि का भुगतान कर सकता है |
3- यह लोगो को घर बैठे ऑनलाइन ऑफिस का काम करने कि अनुमति देता है | आज केे समय में लाखोी लोग घर बैठे अपने ऑफिस का काम इंटरनेट कि मदत से कर रहे है |
4- इसके मदत से यूजर अपने कंप्यूटर पर विभिन्न प्रकार के क्लाउड सेवाओं उपयोग कर सकता है | जैसे :-क्लाउड स्टोरेज , क्लाउड कंप्युटींग आदि का उपयोग कर सकता है |
5- यह यूजर को विभिन्न प्रकार के जॉब र्पोटल पर जॉब (नौकरी) खोजने की अनुमति प्रदान कराता है |
6- इंटरनेट के माध्यम से यूजर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकता है | इससे यूजर अपने बैंक से संबंधित कार्य कर सकता है , जैसे कि:- पैसे को अन्य खाता में भेजना , शेष बचे राशि को चेक करना अादि काम कर सकता है |
7- इसके मदत से कंपनी अपने प्रॉडकट को ऑनलाइन बेच सरका है |
8- इसका इसतेमाल कर हम पुरे विश्व कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है | और कोई भी किताब को ऑनलइन पढ़ सकते है |

इंटरनेट के नुकसान (Disadvantages of Internet)

इंटरनेट के बहुत फायदे है | लेकिन उसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है |
1- इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करने से इसका लत लग सकता है | अगर हम अपने कंप्यूटर या फोन में इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करते है , तो इसका लत लग सकता है | इसके वजह से आपका किमती समय बरबाद हो सकता है |
2- इस पर साइबर क्राईम का खतरा हमेशा बना रहता है | साइबर क्राईम एक प्रकार का अपराध है , जिसमें कोई अंजान व्यक्ति लोगों केे निजी डेटा का चोरी करता है और उसका गलत उपयोग करता है |
3- यदि आप इंटरनेट का उपयोग अधिक मात्रा में करते है , तो आपको शरिर से संबंधित बहुत सारे रोग (बीमारी) हो सकता है | जैसे कि :- आँखों का कमजोर होना या न दिखाई देना , रीड की हड्डी में दर्द  होना , कान से कम सुन्न आदि रोग हो सकता है |
4- बच्चो पर इंटरनेट का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पडता है , क्योंकि आज केे समय में बच्चे दिन-रात मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन विडिओ गेम खेलते रहते है | इससे उनके आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है , और साथ-ही-साथ उनके शारीरिक विकास भी रुक जाता है |
5- आज केे समय मे इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग है , जो दुसरे केे साथ Froud (फ्रौड) करते हैं | इसमें धोखाधडी , चोरी , ब्लैक मेल अदि जैसे मामले सामिल है |
6- इंटरनेट पर बहुत से हैकर भी रहते है , जो डाटा चोरी जैसे काम करते है | ये वाययस , मालवेयर बना कर हमारे डिवाइस में मौजूद डाटा की चोरी करते हैं , और उसका गलत यूज करते है |


इंटरनेट के प्रकार (Types of Internet)

इंटरनेट के निम्नलिखित प्रकार है |

इंटरनेट के प्रकार

1. डायल-अप (Dial-Up)

Dial Up इंटरनेट इस्तेमाल करने का सबसे पुराना तकनीक है | डायल अप कनेक्शन से इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिये कंप्यूटर मे टेलीफोन लाइन केे साथ जोड़ना पड़ता है | इसमें इंटरनेट कि गति बहुत कम होता है , इसमें कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल एक साथ नही किया जा सकता है | इसलिए अाज केे समय मे इस तकनीक प्रयोग नही किया जाता है |

2. ब्रॉडबैंड (Broadband)

यह इंटरनेट से जुडने का सबसे लोकप्रिय माध्यम है | जिसमे केबल के सहायता से इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है | ब्रॉडबैंड हमें तेज गती से इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है , इसमे तेज गति से डाटा , फ़ाइल और डॉक्यूमेंट अदि का आदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान कराता है | इसमें इंटरनेट की गती 100Mbps तक होती है |

3. वाई-फाई (WI-FI)

Wi-Fi का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) होता है | यह हमे वाययलेश (बिना केबल) इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान कराता है | इसका उपयोग उन इलाको में ज्यादा होता है , जहा अभी तक ब्रॉडबैंड की सुविधा नही पहुँच पाया है |
 Wi Fi की अधिकतम रेंज 100मीटर तक होती है , इसलिये इसका इस्तेमाल कम दुरी तक ही किया जा सकता है |

4. सेटेलाइट (Satellite)

सेटेलाइट का प्रयोग उन जगहो पर होता है , जहां अभी तक ब्रॉडबैंड , Wi Fi , डायल अप आदि सुविधा नहीं पहुँच पाया है | जैसे की :- पहाडी क्षेत्र , समुद्री क्षेत्र , Island आदि जगहो पर किया जाता है | यह भी हमें Wi Fi की तरह वायरलेश इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है | इसकी स्पीड बहुत कम होता है , परंतु आज इसे और बेहतर बनाने की कोशिश कि जा रही है |

5. मोबाइल डाटा / ISDN (Mobile Data)

ISDN का पूरा नाम इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क (Integrated Service Digital Network) होता है | यह एक टेलीफोन नटवर्क है , जो यूजर को कॉलिंग के साथ-साथ वीडियो कॉल , हाई स्पीड इंटरनेट और डाटा ट्रांसफर (आदान-प्रदान) करने की सुविधा प्रदान कराता है | इसीलिये इसे मोबाइल डाटा भी कहते है |

6. लीज्ड लाइन (Leased Line)

लीज्ड लाइन नेटवर्क का प्रयोग सिर्फ बडी कंपनियों मे किया जाता है | इसकी गती 1Mbps से 10Gbps तक होती है |

इंटरनेट का उपयोग (Internet Access)

1. मनोरंजन के लिये (For Entertainment)

इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग मनोरंजन के लिये किया जाता है | इसका उपयोग विडियो देखने , गाना सुनने , फिल्म देखने , ऑनलाइन गेम खेलने किया जाता है |
YouTube , FaceBook , Imstagram आदि ऐसे प्लेटफॉर्म है , जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है |

2. ऑनलाइन पढाई (Online Study)

इंटरनेट केे उपयोग से अाज केे समाय मे दूर गॉव मे भी शिक्षा पहुँच पाया है | इसके इस्तेमाल से छात्र ऑनलाइन किताब पढ़ सकते है , जो कि एक अच्छा साधन है | ऑनलाइन क्लास कर सकते है |
इंटरनेट पर सारे किताब फ्री या पेड़ उपलब्ध है , जिसे कोई भी इंटरनेट यूजर पढ सकता है | अाज केे दोर (समय) मे सारे छोटे-बड़े शिक्षक इंटरनेट पर मौजूद है , जिनसे कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है |
इंटरनेट के सहायता के कोइ भी छात्र या शिक्षक किसी भी प्रकार का शिक्षा से संबंधित कार्य कर सकता है | जैसे कि :- किसी भी विषय मे और अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए , प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए , ऑनलइन एग्जाम देने के लिये , ऑनलाइन क्लासेस अदि केे लिये |

3. ऑनलाइन खरीदी करने के लिये (For Online Shopping)

ऑनलाइन सामान की खरीदी इंटरनेट के वजह से ही संभव हो पाया है | आज केे आधुनिक समय मे ऑनलाइन सामान को खरीदना और बेचना बहुत लोकप्रिय हो गया है | आज लोग घर बैठे इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन सामान की खरीदी कर रहे है , इससे उनका काफी समय की बचत होती है |

4. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)

यदि हमें किसी भी व्यक्ति से पैसा भेजना हो इसके लिये हमे बैंक जाना होता था , लेकिन अब यह काम मोबाइल और कंप्यूटर से भी हो जाता है | यह सब इंटरनेट की वजह से हो पता है | इस सुविधा को मोबाइल बैंकिंग कहते है |
सभी बैंक हमें यह सुविधा प्रदान करता है | इसका यूज करने लिये बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर आवेदन करना पडता है | आवेदन सफल होने केे बाद इस सुविधा का उपयोग कर सकते है |

5. UPI

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) होता है | यह ऑनलाइन बैंकिंग कि तरह होता है , लेकिन इसका यूज करने केे लिये हमे बैंक से अनुमति नहीं लेना पड़ता है | यह ऑनलाइन बैंकिंग से बहुत एडवांस है | इसके इस्तेमाल से हम किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है साथ ही पैसे मगांने केे लिये भी किया जाता है | अब इससे अंतराष्ट्रीय पेमेंट भी कर सकते है |
UPI का यूज करने केे लिये एक UPI एप की आवश्यकता होती है | र्माकेट मे बहुत सारे UPI एप उपलब्ध है | जैसे कि :- Phone Pay, PayTm और Google Pay आदि।

6. डेटा स्थानांतरण (Data Transfer)

यह इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण इस्तेमाल है | आधुनिक समाय मे जानकारी भेजना केे लिये इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है | इंटरनेट की सहायता से बहुत तेज और सुरक्षित तरीके से डाटा का ट्रांसफर किया जाता है | इससे किसी भी प्रकार का डाटा जैसे की :- फोटो , वीडियो , ऑडियो , डॉक्यूमेंट आदि का आदान-प्रदान किया जा सकता है |
इंटरनेट पुरे विश्व मे पहुच चूका है | जिससे डाटा को पुरे दुनिया मे कही पर भी भेजा जा सकता है | इसके लिये हमे कोई भी E-mail एप या मैसेजिंग एप का उपयोग करना पड़ता है | जैसे की :- G-mail , WhatsApp आदि |

7. जानकारी प्राप्ति के लिए (To get information) 

इंटरनेट पर सभी चिजों की जानकारी उपलब्ध है | जिसे हम असानी से प्राप्त कर सकते है | जैसे की आप अभी ihwebpage.blogspot.com पर इंटरनेट केे बारे मे पढ रहे हो | यह जानकारी भी इंटरनेट पर मौजूद जिसे कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है |

8. सोशल नेटवर्किंग (Social Networking)

सोशल नेटवर्किंग एक ऐसी सुविधा है , जिसकी सहायता से दुनिया भर केे सभी लोग एक साथ जुड सकते है | सोशल नेटवर्किंग पर मनोरंजन से लेकर न्यूज़-खबर सब कुछ उपलब्ध है | सोशल नेटवर्किंग की सुविधा विभिन्न वेबसाइट फ्री (मुफ्त) मे देती है , जैसे की :- फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर आदि |

9. रास्ता जानने केे लिये (For Navigation)

इंटरनेट का उपयोग रास्ता जानने केे लिये भी किया जाता है |हम अपने दैनिक जीवन मे गुगल मैप का यूज जरूर करते है | इसकी सहायता से हम किसी अनजान जगह का पता लागा सकते है | यह सुविधा उन लोगो केे लिये महत्वपूर्ण हे जो रास्ता भटक जाते है या फिर किसी अनजान जगह पर जाना पसंद करते है |

10. नौकरी खोजने केे लिये (To Find a Job)

हम इंटरनेट के उपयोग से अपने लिये एक बढ़िया नौकरी भी खोज सकते है | Internet पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है , जिसके मदत से आप अपने लिये नौकरी खोज सकते हो |

इंटरनेट की विशेषता (Featutes of Internet)

इंटरनेट की बहुत सारी विशेषता है , जिसमे से कुछ निचे लिखा हुआ है |
  • इंटरनेट कि पहली विशेषता यह है की कोई एक व्यक्ति किसी भी स्थान से किसी दूसरे व्यक्ति से जुड़ सकता है |
  • इंटरनेट से डाटा ट्रांसफर आसान हो गया है |
  • इंटरनेट का उपयोग किसी भी जगह से कर सकते है |
  • इंटरनेट की स्पीस बहुत ज्यादा होता है | 
  • इससे फोटो , वीडियो , संदेश , आडियो को आसानी से भेजा जा सकता है |
  • इससे न्यूज़ जल्दी और आसानी से मिलता है |
  • इसकी सहायता से संचार और भी सरल और सस्ता हो गया है |
  • यह एक  वाइड एरिया नेटवर्क है , जो पूरे दुनिया मे फैला हुआ है |

निष्कर्ष(Conclusion)

आज हमने जाना इंटरनेट क्या है , यह कैसे काम करता है , इसके बारे मे और भी बहुत सारी बाते | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार से साथ जरूर शेयर कारे | साथ ही एक कमेंट करे और बताये की यह जानकारी आपको कैसा लगा और आगे आप क्या जानना चाहते हो यह भी हमे जरुर बताये | मैं आपसे मिलूगा किसी अन्य टॉपिक से साथ यही पर और मेरे YouTube चैनल , FaceBook पेज और Instagram पेज को फॉलो जरुर करे |